पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं, बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत: हरभजन

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्लीः अनुभवी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज कहा कि, पंजाब में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन राज्य को युवाओं को उनका कौशल निखारने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण और ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है।

इस ऑफ स्पिनर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इन दिनों बहुत कम बच्चे आउटडोर खेलों के लिए आ रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हमें बेहतर बुनियादी ढांचे का निर्माण करना होगा और उन्हें ज्यादा सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। ’’ उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति में एक नयी जान डालने की जरूरत है।       

हरभजन ने कहा, ‘‘हम काफी पीछे रह गए हैं। अगर आप देखें तो मेरे और युवी (युवराज सिंह) के बाद क्रिकेट में (पंजाब का) कोई भी खिलाड़ी भारत के लिए नहीं खेला। मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे पास प्रतिभा की कमी है, प्रतिभा भरपूर है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News