रबाडा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, बोर्ड ने बताई वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 09:35 PM (IST)

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ कागिसो रबाडा भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत मंगलवार को विश्राम दिया गया। वनडे श्रृंखला का पहला मैच बुधवार से पार्ल में खेला जाएगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बयान में कहा कि तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से विश्राम दिया गया है क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर काम का बोझ अधिक है और हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले पूरी तरह तरोताजा चाहते हैं।

बोर्ड ने कहा कि रबाडा की जगह किसी को नहीं चुना गया है लेकिन जार्ज लिंडे को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान) केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वायने पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News