NZ vs SL 1st Test : रचिन रविंद्र 91 पर नाबाद, न्यूजीलैंड जीत से 68 रन दूर, 2 ही विकेट बचे

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 09:01 PM (IST)

गॉल (श्रीलंका) : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें रविवार को यहां चौथे दिन के खेल के समाप्त होने के बाद मेजबान टीम जीत से दो विकेट दूर थी। न्यूजीलैंड ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल समाप्त होने के समय आठ विकेट पर 207 रन बनाए हैं और इस तरह से उसे 5वें और अंतिम दिन जीत हासिल करने के लिए 68 रन बनाने होंगे। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है और ऐसे में कीवी टीम के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा।

 

NZ vs SL 1st Test, Rachin Ravindra, New Zealand vs Srilanka, cricket news, Sports, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट, रचिन रवींद्र, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, क्रिकेट समाचार, खेल

 


न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। वह अभी 91 रन बनाकर खेल रहे हैं और अगर सोमवार को शतक पूरा कर लेते हैं तो इस मैदान पर सैकड़ा जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन जाएंगे। श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या ने तीन-तीन विकेट लिए हैं। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 305 और दूसरी पारी में 309 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रन की बढ़त हासिल की थी।

 

 

बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक विशेष उपलब्धि अपने नाम कर ली। विलियमसन अब न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्हें इस मैच से पहले केवल 72 रन बनाने की जरूरत थी। विलियमसन के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 359 मैचों में 48.18 की औसत से 18,213 रन हो गए हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 2010 में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया। उन्होंने उसी साल भारत के खिलाफ लाल गेंद वाले क्रिकेट में पदार्पण किया और अगले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20ई मैच खेला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 101 टेस्ट में 8828 रन, वनडे में 6810 रन और 93 टी20ई में 2575 रन बनाए हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News