विश्‍व कप में नहीं हुआ सिलेक्‍शन तो मायूस हो गए थे रहाणे, अब जाकर किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए अनदेखी किए जाने के बाद भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए आत्मनिरीक्षण करना काफी सकारात्मक रहा जिसने उन्हें चीजों को स्वीकार करने में मदद की। जब भारतीय टीम के धुरंधर इंग्लैंड में विश्व कप खेल रहे थे तब वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। वह 2015 विश्व कप तक सफेद गेंद के लिए पहली पसंद रहे थे लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने आत्मनिरीक्षण किया और उन्हें महसूस हुआ कि सफलता का पीछा करना हमेशा आदर्श नहीं होता। 

PunjabKesari
रहाणे ने से कहा, ‘मैं काफी मायूस हो गया था। मैं कभी कभार पार्क में अकेला पैदल चला, कभी कभार जागिंग की, कभी कभार मैं आराम से बैठकर काॅफी पीते हुए पिछले दिनों के बारे में सोचता। यह भी सोचता कि जब मैंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, उससे पहले जब मैं क्लब क्रिकेट या उम्र ग्रुप के क्रिकेट खेलता था तो मैं कैसा महसूस करता था।' ‘कभी कभार हम सफलता का पीछा करने में ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं और तब हमें अचानक महसूस होता है कि हमें रूककर, बैठकर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। जब मुझे 2019 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया तो मैंने बिलकुल ऐसा ही किया।' 

PunjabKesari

रहाणे ने कहा, ‘इस समय मैं बहुत अच्छी स्थिति में हूं और यह वेस्टइंडीज श्रृंखला से शुरू हुआ। मैं इंग्लैंड में था, काउंटी क्रिकेट खेल रहा था जिस दौरान मैंने सिर्फ क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि इंसान के तौर पर काफी कुछ सीखा।' उन्होंने कहा, ‘दो महीनों में मैंने सात मैच खेले। इसलिए मैंने सिर्फ मैदान के अंदर की चीजें नहीं सीखीं बल्कि मैदान के बाहर की बातें भी सीखीं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News