राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राहुल द्रविड़, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 06:26 PM (IST)

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच बनाया गया है। द्रविड़ का भारत के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल जून में टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के साथ खत्म हो गया था। 

रॉयल्स ने एक बयान में कहा, ‘रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सत्र टीम के साथ रहे। वह तुरंत टीम से जुड़कर क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ काम करेंगे।' रॉयल्स खेल समूह के सीईओ जैक लुश मैक्रम ने कहा, ‘द्रविड़ की असाधारण कोचिंग प्रतिभा हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है और हमने उनका खेल को लेकर और टीम को लेकर जुनून देखा है।' 

द्रविड़ ने कहा, ‘विश्व कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और रॉयल्स इसके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।' रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है। द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News