गांगुली के अध्यक्ष बनते ही राहुल द्रविड़ का यह मामला खुलेगा, जल्द आ सकता है फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर चल रहे हितों के कथित टकराव के मामले की सुनवाई मंगलवार को यहां समाप्त हुई और बीसीसीआई (BCCI) के आचरण अधिकारी डीके जैन ने कहा कि उनका आदेश जल्द ही आ सकता है।

राहुल द्रविड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज

एमपीसीए के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने द्रविड़ के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर मौजूदा भूमिका और इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी होने के नाते हितों के कथित टकराव की शिकायत दर्ज की थी। जैन ने पीटीआई से कहा- सुनवाई समाप्त हो गई है। आपको जल्द ही इस मामले पर आदेश मिल सकता है।

राहुल द्रविड़ का पक्ष

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने 26 सितंबर को मुंबई में हुई व्यक्तिगत सुनवाई में अपना पक्ष रखा था। हालांकि आचरण अधिकारी ने सोमवार को दूसरी बार द्रविड़ को आने के लिए कहा। पीटीआई (PTI) को पता चला है कि एनसीए प्रमुख का प्रतिनिधित्व उनके वकील ने किया। बोर्ड अधिकारी ने कहा- बीसीसीआई के वकील और शिकायतकर्ता गुप्ता का पक्ष भी सुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News