राहुल त्रिपाठी का स्टांस चर्चा में, फैंस बोले- डांस करने की क्या जरूरत है, चले मीम्स

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:15 PM (IST)

खेल डैस्क : गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में चल रहे आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच राहुल त्रिपाठी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसका कारण उनका अनोखा बल्लेबाजी स्टांस है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। त्रिपाठी, जो शुरुआती दो मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और आलोचनाओं का सामना कर रहे थे, अब गेंद का इंतजार करते वक्त अपने शरीर की अजीब हलचल की वजह से लोगों की नजरों में आ गए हैं। खास तौर पर, गेंदबाज के रन-अप के दौरान उनकी अनोखी हरकतें देखने वालों का ध्यान खींच रही हैं और इंटरनेट पर हलचल मचा रही हैं। ट्विटर पर उनके इस स्टांस को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। देखें कुछेक- 

 

 

कौन है राहुल त्रिपाठी 

झारखंड के रांची में मार्च 1991 को जन्मे त्रिपाठी मुख्य रूप से टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और टी20 क्रिकेट में अपनी तेज स्कोरिंग के लिए मशहूर हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की और बाद में गोवा का प्रतिनिधित्व भी किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, राहुल त्रिपाठी ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और अब चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। आईपीएल 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा।


पिता भी रहे क्रिकेटर

त्रिपाठी का आईपीएल करियर प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 90 से अधिक मैचों में 139 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 2200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। उनके पिता अजय त्रिपाठी भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं और खुद भी क्रिकेटर थे, जिससे राहुल को क्रिकेट की प्रेरणा मिली। बचपन में इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले त्रिपाठी ने क्रिकेट के प्रति जुनून को चुना और आज वह भारत के उभरते क्रिकेट सितारों में से एक हैं।


ऐसा रहा मैच

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चेन्नई ने टीम में दो बदलाव किए हैं कुरेन की जगह ओवरटन के अलावा विजय शंकर की वापसी हुई है। वहीं राजस्थान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने नीतीश राणा के 36 गेंदों पर 81 तो रियान पराग के 37 रनों की बदौलत 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका लगा जब रचिन रवींद्र 0 पर आऊट हो गए। इससे चेन्नई की रन गति थम गई। बता दें कि साल 2020 के बाद से चेन्नई ने कभी 175 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया था और यह आंकड़ा उनपर भारी भी पड़ा। आखिरी ओवरों में धोनी और जडेजा के क्रीज पर रहने के बावजूद उन्हें 6 रन से हार झेलनी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News