रैना के संन्यास पर शुभमन गिल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- आपका योगदान अमूल्य है

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मंगलवार को भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी। गिल की यह टिप्पणी रैना द्वारा मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा के बाद आई है। 

गिल ने घरेलू सोशल मीडिया ऐप कू ऐप पर पोस्ट करते हुए कहा, रैना का क्रिकेट में योगदान अमूल्य है और आपकी "दूसरी पारी" के लिए शुभकामनाएं। चार साल पहले रैना ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में गिल की पारी के लिए उनकी तारीफ की थी। 2020 में रैना ने एमएस धोनी के संन्यास की पुष्टि के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 साल से अधिक के करियर में 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बल्लेबाज ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 226 एकदिवसीय मैचों में 5615 रन बनाए। रैना अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में इंडियन लीजेंड्स के लिए खेलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News