राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दी रवि बिश्नोई को बधाई, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 04:02 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर निवासी रवि विश्नोई के भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि जोधपुर के रवि विश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और ट्वंटी-20 क्रिकेट श्रृंखला के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल होने पर बधाई और शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि इस श्रृंखला के तहत भारतीय टीम तीन वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगामी छह फरवरी से तथा टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 फरवरी से वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी। अंडर-19 क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले लेग स्पिनर रवि विश्नोई को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News