राजस्थान रॉयल्स को अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेना चाहिए था : डोनोवन फरेरा

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 05:18 PM (IST)

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरूआती हिस्से में शानदार लय हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा ने शनिवार को कहा कि टीम को अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेना चाहिए था लेकिन अब भी तीन मैच बचे हैं जिससे उनके पास शीर्ष दो में जगह बनाने का बढ़िया मौका है। कुछ दिन पहले तक आईपीएल तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स लगातार दो हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई। अब टीम रविवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ जीत की लय में वापसी के लिए बेताब होगी। 

फरेरा ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमें अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेना चाहिए था। लेकिन आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और निश्चित रूप से इसका दूसरा हिस्सा महत्वपूर्ण है।' राजस्थान रॉयल्स के अभी 16 अंक है जो शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बराबर है। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण केकेआर शीर्ष पर है। 

फरेरा ने कहा, ‘टूर्नामेंट के शुरूआती हिस्से में अहमने ज्यादातर मैच जीतकर अच्छी शुरूआत की थी। सीएसके के खिलाफ यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमारे तीन मैच बचे हैं। लेकिन हम इस मैच में जीत से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं क्योंकि हम खुद पर दबाव नहीं डालना चाहते।' 

सीएसके के खिलाफ मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स और केकेआर से खेलना है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम यह मैच जीत जाते हैं तो इससे हमारे पास पहले या दूसरे स्थान पर रहने का अच्छा मौका होगा। सीएसके के खिलाफ खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी जानता है कि उनकी टीम काफी अच्छी है। पिछले कुछ मैच करीबी रहे हैं और छोटे से अंतर से नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है। लेकिन उम्मीद है कि हम कल वैसा ही क्रिकेट खेलकर जीत हासिल करेंगे जैसा हम खेल रहे हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News