2 साल बाद IPL में ऑलआऊट हुई राजस्थान रॉयल्स, कप्तान संजू सैमसन ने बताई वजह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 11:49 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रन से शानदार जीत हासिल की। गुजरात ने पहले खेलते हुए 217 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान 158 रन ही बना पाई। राजस्थान पिछली रनों का पीछा करते हुए ऑलआऊट साल 2023 में हुई थी। दो साल पहले वह 59 रन पर ऑलआऊट हुई थी जिससे टीम को 112 रन से हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात के खिलाफ सात मैचों में छठी हार झेलने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजी में लगभग 15-20 रन ज्यादा हो गए। जब भी हम लय को बनाए रखना चाहते थे, हमने विकेट खो दिए, जब मैं और हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन मेरे विकेट ने खेल को बदल दिया।


सैमसन ने कहा कि जोफ्रा ने जिस तरह से गेंदबाजी की और गिल का विकेट लिया, उससे कुछ हद तक जीत मिली.. लेकिन जिस तरह से हमने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की, हमें कल की बैठक में इस पर गौर करना होगा और बेहतर वापसी करनी होगी। जब आप गेम हारते हैं, तो हम यह भी सोचते हैं कि हमें पहले लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था या बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, हम इन परिस्थितियों की उम्मीद कर रहे थे, यह वास्तव में एक अच्छा विकेट था, हम परिस्थितियों का सम्मान करना चाहते हैं और एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीत सके।

 


यह भी पढ़ें:-  147.7 kmph की रफ्तार से जोफ्रा आर्चर ने चलाया तूफान, शुभमन की विकेट उड़ी

 


यह भी पढ़ें:-  इरफान पठान की भविष्यवाणी हुई सच, जैसा बताया वैसे ही निकली शुभमन की विकेट

 


यह भी पढ़ें:-  स्ट्रैचर पर लौटी थी हेले मैथ्यूज, टीम हारते देख वापस आई, शतक पूरा किया लेकिन...

 

 

 

अंक तालिका में 7वें स्थान पर गुजरात
राजस्थान ने सीजन की शुरूआत हैदराबाद से 44 रन तो कोलकाता से 8 विकेट से हार के साथ की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन तो पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर बढ़त बनाई थी लेकिन अब एक और हार के कारण वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है। उनके बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का नाम है जोकि सीजन में 4-4 मुकाबले गंवा चुके हैं।


ऐसा रहा मुकाबला 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान टीम 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन ही बना पाई। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82, जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाकर स्कोर 6 विकेट पर 217 तक पहुंचाया। जवाब में राजस्थान की ओर से सिर्फ जोस बटलर (41) और शिमरोन हेटमायर (52) ही कुछ देर के लिए टिके लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लीं। राशिद खान दो विकेट निकालने में सफल रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News