सरफराज को जूते उठाते देख नाराज हो गए राजा, बोले- संन्यास ले लो

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 04:04 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी थे। रमीज ने कहा- मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है। 

रमिज ने कहा- मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें। सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें जिसमें वह बहुत अच्छा है। रमीज ने कहा कि एक पूर्व कप्तान और सरफराज जैसा सीनियर क्रिकेटर ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाएं, यह पाकिस्तान में अच्छा नहीं माना जाता हालांकि क्रिकेट में यह नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा - इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि जेम्स एंडरसन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर थे तो ड्रिंक्स लेकर आए थे। लेकिन हमारी क्रिकेट तहजीब में इसे अच्छा नहीं माना जाता और खासकर जब आप पूर्व कप्तान हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News