Ranji Trophy : सिद्धार्थ देसाई परफेक्ट 10 से चूके, सीजन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:37 PM (IST)

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का दूसरा भाग शुरू हो गया है। टूर्नामेंट में गुजरात के युवा बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर चर्चा में है। सिद्धार्थ ने बुधवार को उत्तराखंड के खिलाफ चल रहे मुकाबले के दौरान बड़ा इतिहास बना दिया। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने उत्तराखंड को सिर्फ 111 रन पर सिमेट दिया। उन्होंने महज 36 रन देकर 9 विकेट लिए। वह परफेक्ट 10 से चूक गए। देसाई ने 15 ओवर में 5 मेडन फेंकते हुए 2.40 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से 36 रन दिए। 

 

 

रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े:-
10/20 - प्रेमांगसु चटर्जी (बंगाल) बनाम असम, 1957
10/49 - अंशुल कंबोज (हरियाणा) बनाम केरल, 2024*
10/78 - प्रदीप सुंदरम (राजस्थान) बनाम विदर्भ, 1985
9/23 - अंकित चव्हाण (मुंबई) बनाम पंजाब, 2012
9/25 - हैदर अली (रेलवे) बनाम जम्मू-कश्मीर, 1970
9/29 - फैसल शेख (गोवा) बनाम सर्विसेज, 2002

 


यह रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्पैल में से एक है। यह गुजरात के एक गेंदबाज के लिए भी सबसे अच्छा आंकड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राकेश ध्रुव के नाम था, जिन्होंने 2012 में सौराष्ट्र के खिलाफ 31 रन देकर 8 विकेट लिए थे। एक पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के मामले में देसाई से आगे दो खिलाड़ी हैं, अंशुल कंबोज जो रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में एक पारी में 10 विकेट ले चुके हैं। इसके बाद अंकित चव्हाण का नाम है जोकि साल 2012 में पंजाब के खिलाफ 9/23 के आंकड़े दे चुके हैं। 

 


मैच की बात करें तो गुजरात की पारी फिलहाल 190/4 पर है और मनन हिंगराजिया और जयमीत पटेल क्रीज पर हैं। हिंगराजिया ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और जयमीत फिलहाल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम 79 रन से आगे है। देसाई वर्तमान में टूर्नामेंट में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक खेले छह मैचों में 25 विकेट लिए हैं। वह 36 मैचों में 26.26 की औसत से 159 विकेट ले चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News