Ranji Trophy : तिवारी को पहली पारी की बढ़त का भरोसा, कहा दूसरे दिन सौराष्ट्र को जल्दी समेट सकते हैं

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 08:00 PM (IST)

कोलकाता: बंगाल के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से सौराष्ट्र को भले ही गुरूवार को शुरूआती दिन फायदा मिला हो, लेकिन घरेलू टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने दावा किया कि उनके गेंदबाज शुक्रवार को पहले घंटे के खेल में मेहमान टीम को 60 और रन जोड़ने के बाद समेट सकते हैं। बंगाल की टीम पहली पारी में 174 रन पर सिमट गई थी और पहले दिन स्टंप तक सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 81 रन बना लिए थे, जिससे टीम 93 रन से पिछड़ रही थी। 

फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सौराष्ट्र के बल्लेबाज जैसे अर्पित वसावडा, चिराग जानी और शेल्डन जैक्सन को बल्लेबाजी करनी है। इस तिकड़ी और देसाई ने सौराष्ट्र के लिए इस सत्र में मिलकर 2460 से भी ज्यादा रन जुटाए हैं। तिवारी ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं हमेशा खिलाड़ियों से कहता हूं, हमें सिर्फ आठ विकेट चटकाने वाली गेंद चाहिए। आपको इसके लिये 20 ओवर भी लग सकते हैं और यह महज पांच ओवर में भी हो सकता है। लेकिन महत्वपूर्ण है कि रन नहीं गंवाए जाए।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘कल पहले घंटे का स्पैल बससे महत्वपूर्ण होगा। इसमें कोई सवाल नहीं उठता कि हम उन्हें कल 60 रन के अंदर समेट सकते हैं। यह बस भरोसा करने की बात है, हम ऐसा कर सकते हैं। यह बस मैदान पर रणनीति लागू करने की बात है। '' बंगाल के तेज गेंदबाजों में अनुशासन की कमी दिखी जिससे उन्होंने सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को शुरू में काफी रन लुटा दिये। तिवारी ने कहा कि वे भले ही फाइनल में खेलने की उम्मीदों से डगमगा गये हों। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी में अनुशासन की कमी थी। वे ही बता सकते हैं कि वे दबाव में आ गये थे, लेकिन बल्लेबाज भी नहीं चल सके। हां, पहले दिन का खेल निराशाजनक रहा लेकिन हमें भरोसा है कि हम वापसी करेंगे। '' इस अनुभवी कप्तान ने कहा, ‘‘हमने लीग चरण में भी काफी बार वापसी की है। हमने चर्चा की है और अब इसे अमल करने की बात है। अगर हम सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करते हैं तो हम निश्चित रूप से वापसी कर सकते हैं। अंतिम गेंद तक भी उम्मीद रहती है। '' 

वहीं सौराष्ट्र के कोच निराज ओडेड्रा ने कहा कि उनकी टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के विकेट पर छोटी सी बढ़त से मदद नहीं मिलेगी। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम जहां तक संभव हो बल्लेबाजी करें और विशाल बढ़त हासिल करें। '' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News