बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने किया यह बड़ा कारनामा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस मैच में राशिद (13 रन, 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रनों से हराया।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले राशिद दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 26 मैचों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 50 विकेट का आंकड़ा छुआ था, वहीं राशिद ने 31 मैचों में ये कारनामा किया। राशिद के अलावा दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी 31 मैचों में ही ये आंकड़ा छुआ था।

PunjabKesari

राशिद ने 31 टी-20 मैचों में 6.03 के इकॉनमी रनरेट से गेंदबाजी करते हुए 13.58 की औसत और 13.5 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके हैं। एक बार राशिद पांच विकेट भी ले चुके हैं। राशिद को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News