रवि शास्त्री ने शतक के बाद भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की, 'गिल का डिफेंस विराट कोहली से भी बेहतर'
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन का खेस खतम होने तक भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाने में सफल रही जिसमें गिल 114 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद डटे है। उनके साथ जडेजा 41 रन पर नॉटआउट बल्लेबाजी कर रहे है।
चौथे नंबर पर आकर गिल ने काफी जिम्मेदारी के साथ धैर्य भी दिखाते हुए 12 चौकों की मदद से 216 गेंदों पर 114 रन बनाए और नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है। उनकी बल्लेबाजी की सराहना करते हुए भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सातवां टेस्ट शतक लगाने वाले शुभमन गिल के बारे में कहा कि यह स्पष्ट है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने अपने डिफेंस पर कड़ी मेहनत की और भारतिय टीम को 300 के पार ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
रवि शास्त्री ने गिल को विराट कोहली से भी बेहतर बताते हुए कहा, 'शुभमन गिल ने अपने डिफेंस पर कड़ी मेहनत की है। जब वह पिछली बार इंग्लैंड आए थे तो उन्होंने कठोर हाथों से खेला, गेंद को आगे बढ़ाया, कुछ हद तक विराट कोहली की तरह। लेकिन अब उनका ऊपरी हाथ ज़्यादा नियंत्रण में है। वह गेंद को अपने पास आने देते हैं, अपने डिफेंस पर भरोसा करते हैं और जब वह आक्रमण पर जाते हैं, तो सभी शॉट उनके पास होते हैं।'
आगे उन्होने कहा 'भारत के लिए कल का पहला घंटा ही सब कुछ है। वे शायद पहले घंटे में एक विकेट खोने का जोखिम उठा सकते हैं ताकि वे अपनी लय में बने रहें। इंग्लैंड जानता है कि अगर वे कल खेल के पहले घंटे में कुछ शुरुआती विकेट ले लेते हैं, तो उनके पास भारत को रोकने का एक बड़ा मौका होगा।'