ये भारतीय खिलाड़ी काफी चतुर है, इसे टेस्ट कप्तान बनाओ : कनेरिया
punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 07:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डैस्क : रोहित शर्मा के बाद काैन खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान संभालेगा यह एक बड़ा सवाल है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जो उनकी नजरों में ना सिर्फ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी अच्छी करता है बल्कि चतुर है। जी हां...कनेरिया ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी के लिए हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन को उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। बता दें कि अश्विन की मैच विजयी पारी के दम पर भारत ने मीरपुर में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कनेरिया ने कहा कि अश्विन को भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए एक उम्मीदवार होना चाहिए। करनेरिया ने कहा, “रविचंद्रन अश्विन को भारत की टेस्ट कप्तानी के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी बचा हुआ है। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी चतुर और बुद्धिमान है। ऐसा लगता है कि जब वह मैदान पर होता है तो लगातार सोचता रहता है।''
कनेरिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दिखी अश्विन की अहम भूमिका पर भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब भारत काफी दबाव में था तब अश्विन शांत और शांत थे और उन्होंने कई मौकों पर भारत को बचाया। उन्होंने कहा, “भारत काफी दबाव में था। तब अश्विन उस स्थिति में शांत और शांत थे, उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी को स्थिर करने के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने बल्लेबाजी योगदान से कई मौकों पर भारत को बचाने का काम किया है।''
कनेरिया ने आगे कहा कि अश्विन की 62 गेंदों पर 42 रनों की पारी बांग्लादेश के खिलाफ उस स्थिति में शतक बनाने के बराबर थी। कनेरिया ने कहा, “भारतीय टीम अतीत में जब अनिल कुंबले के बिना खेली थी तो कमजोर दिख रही थी, और अश्विन के लिए भी यही बात लागू होती है। उनकी 42 रन की पारी शतक बनाने के बराबर थी।'' कनेरिया ने मोमिनुल हक को शानदार फील्डर बताया लेकिन कहा कि उनके द्वारा कैच छोड़ना भारत को मैच गिफ्ट करने जैसा है। मोमिनुल ने अश्विन का कैच छोड़ा था। कनेरिया ने कहा, “मोमिनुल हक एक शानदार फील्डर हैं जिन्होंने सिली पॉइंट पर कुछ शानदार कैच लपके हैं। हालांकि, उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का कैच छोड़ा, जो बांग्लादेश के लिए काफी महंगा साबित हुआ। उस समय कैच छोड़ना भारत को मैच गिफ्ट करने जैसा था।''