लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बोले रविंद्र जडेजा- ‘हां मैं हूं सर्वश्रेष्ठ फील्डर’
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली : कभी भारतीय टीम में बेहतरीन फील्डिंग के लिए अजय जडेजा का नाम सबसे ऊपर होता था। इसके बाद युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना जैसे नाम आगे आए। वर्तमान की अगर बात करें भारतीय टीम में फील्डिंग को लेकर एक ही बड़ा नाम है जिसकी स्टीक थ्रो हमेशा चर्चा बटोर कर ले जाती हैं। फील्डिंग में वह अक्सर अपनी धाक जमाने में कामयाब रहते हैं। हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा की। जडेजा इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। इस मैच के दौरान भी जडेजा के बल्ले से 56 रन निकले थे उन्होंने फील्डिंग से भी सबको प्रभावित किया था।
अब एक इंटरव्यू के दौरान रविंद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग पर बात की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया में इस वक्त मैं सबसे बढिय़ा फील्डरों में से एक हूं। उन्होंने कहा कि हां, मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हूं। लेकिन मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता, मैं अपने खेल और अपनी फिटनेस पर काम करता रहता हूं। उदाहरण के लिए मैं कंधे के बहुत सारे व्यायाम करता हूं और उसके लिए दौड़ता हूं। इस तरह मैं अपनी फिटनेस को बनाए रखता हूं, जिससे मुझे मैदान पर मदद मिलती है।
जडेजा विजडन द्वारा सदी के सबसे वैल्युएबल टेस्ट क्रिकेटर माने गए हैं। जडेजा इससे पहले फील्डिंग और स्टीक गेंदबाजी के कारण जाने जाते थे। लेकिन बीते चार सालों में उन्होंने बल्लेबाजी मेंभ्भी अपना कमाल दिखाया है। खास तौर पर क्रिकेट विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई उनकी पारी अभी तक लोग भूले नहीं है।