आखिरी पलों में RCB हारी मैच, कप्तान डु प्लेसिस बोले - हम यह काम करने की जरूरत है

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 12:26 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सोमवार को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मैच में 8 रनों से मात दी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम अंत में मैच को अच्छे से फिनिश नहीं कर पाई और बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे लगता है कि हमनें मैच पूरी तरह से खेला, आखिरी पांच ओवर फिनिश के लिए निर्धारित किए गए थे। दिनेश कार्तिक मैच को अच्छी तरह से अंत कर रहे थे, चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की । इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी शानादार थी।  हम अंत की ओर कुछ रन के लिए गए। हम उन्हें प्रतिबंधित करके नुकसान को कम कर सकते थे। आखिरी चार ओवर में मैच को बेहतरीन तरीके से फिनिश करने की बात सोची थी। यह पिच बल्लेबाजों के लिए के लिए थी। एक गेंदबाज के रूप में आपको कुशल होने की जरूरत है, मोहम्मद सिराज अविश्वसनीय थे। हम मैच को खत्म करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन हमें आगे बढ़ना है। हम अंत में थोड़े कमजोर पड़ गए। बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है।"

PunjabKesari

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवन कॉनवे (83) और शिवम दूबे (52) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ रन से मात दी। चेन्नई ने आरसीबी के सामने 227 रन का चट्टान जैसा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम फाफ डु प्लेसिस (33 गेंद, 62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (36 गेंद, 76 रन) के प्रयासों के बावजूद 218 रन तक ही पहुंच सकी। 

मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए तीसरे विकेट के लिये 126 रन की शतकीय साझेदारी की, हालांकि चेन्नई के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में दोनों बल्लेबाजों के विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 30 रन की दरकार थी। इम्पैक्ट प्लेयर सूयष प्रभूदेसाई ने इस दौरान दो छक्के जड़े लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News