RCB vs GT : हार के लिए विराट कोहली पर निशाना साध गए कप्तान रजत पाटीदार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:59 PM (IST)

खेल डैस्क : चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए सीजन का पहला मैच खेल रहे विराट कोहली के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं गया। पहले वह बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 7 ही रन बनाए। उसके बाद फील्डिंग करते हुए 12वें ओवर में वह चोटिल हो गए। यही नहीं, मैच खत्म होने के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने भी हार के लिए कोहली की जिम्मेदारी तय कर दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पावरप्ले का कमजोर प्रदर्शन आरसीबी की हार की वजह बना। हालांकि आरसीबी को टिम डेविड और लिविंगस्टन ने 54 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन खराब गेंदबाजी के लिए खराब फील्डिंग उनपर भारी पड़ी।
मैच खत्म होने के बाद पाटीदार ने कहा कि हम पावरप्ले के बाद 190 के आसपास लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन शुरुआती विकेट खोने से इस मैच को नुकसान हुआ। मुझे लगता है कि इरादा अच्छा था, लेकिन हमें पावरप्ले में 3 विकेट नहीं खोने चाहिए थे, यह एक विकेट ज्यादा था। परिस्थितियां बेहतर हो गईं। जितेश, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए सकारात्मक था। हम बल्लेबाजी लाइन-अप को लेकर आश्वस्त हैं, वे कुछ सकारात्मक इरादे दिखा रहे हैं जो हमारे लिए बहुत अच्छा है।
On Display: Brute Force 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/XyHwMy3KVl
वहीं, तीन विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच ने मोहम्मद सिराज ने कहा कि जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। मैं रोनाल्डो का प्रशंसक हूं और इसलिए जश्न मना रहा था। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटन्स ने चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने (नेहरा) मुझे अपनी गेंदबाजी का आनंद लेने के लिए कहा और इशु (इशांत) भाई ने मुझे बताया कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरी मानसिकता आत्मविश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती।
ऐसा रहा मुकाबला
घरेलू मैदान पर पहला ही मुकाबला खेल रही आरसीबी को गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर के 73 रनों की बदौलत 8 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। 42 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 54, जितेश शर्मा ने 33 तो टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर स्कोर 169 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात ने साईं सुदर्शन के 49 तो जोस बटलर के 39 गेंदों पर 73 रनों की बदौलत 18वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। गुजरात इसी के साथ तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है। पहले पर पंजाब किंग्स बनी हुई है।