RCB vs KKR मैच रद्द होने से प्वाइंट टेबल में मचा घमासान, 4 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 10:43 PM (IST)

खेल डैस्क : बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मुकाबला रद्द होने से दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया। परिणाम न आने की वजह से आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया है और तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। अगर आगामी मैचों में दिल्ली और पंजाब हार जाते हैं, तो आरसीबी आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, कोलकाता के लिए मुसीबत खड़ी हो गई क्योंकि मुकाबला रद्द होने से वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हालत में जीतना था। छोटे ब्रेक के बाद टूर्नामेंट की ऐसी शुरुआत हुई जिसकी फैंस ने उम्मीद नहीं लगाई थी। अब रविवार को डबल हेडर हैं जोकि रोमांचक मैचों की गवाही देंगे।


लगातार हो रही बारिश ने मैच को बिना टॉस के ही रद्द करवा दिया। शनिवार रात फैंस को कुछ धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी क्योंकि इस सीजन का आईपीएल 10 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ है, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है। कुछ दिन पहले विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आरसीबी के फैंस सफेद जर्सी पहनकर आए थे। बारिश कम होने पर वह आरसीबी आरसीबी के नारे लगाते देखे गए लेकिन मैच शुरू नहीं हो पाया।

 

RCB vs KKR, IPL 2025 points table, IPL Playoff, IPL Playoff Prediction, IPL 2025, IPL news, आरसीबी बनाम केकेआर, आईपीएल 2025 अंक तालिका, आईपीएल प्लेऑफ, आईपीएल प्लेऑफ भविष्यवाणी, आईपीएल 2025, आईपीएल समाचार


रविवार को होगा डबल हेडर
प्लेऑफ की रेस में रविवार को दो महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे जयपुर के मैदान पर राजस्थान और पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी। जबकि शाम साढ़े 7 बजे दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जंग रहेगी। गुजरात अगर जीत गई तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, पंजाब जीती तो वह 17 प्वाइंट के साथ प्लेऑफ का दावा मजबूत कर लेगी।


ऐसी ही अंक तालिका की स्थिति
आरसीबी अब रद्द मुकाबले से एक नंबर लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। उनके अब 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 8 जीत और 16 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है जिन्होंने कि 11 मैचों में 7 जीत दर्ज कर 15 अंक हासिल किए हैं। मुंबई के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं। अब नजरें दिल्ली और लखनऊ पर हैं कि वह कैसे पंजाब और मुंबई को मात देकर प्लेऑफ में जा सकेंगी। 


4 टीमें हो गई प्लेऑफ की रेस से बाहर
आरसीबी बनाम कोलकाता मुकाबला रद्द होने से कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सीजन की चौथी टीम बन गई। कोलकाता ने पिछले साल खिताब जीता था ऐसे में उनके फैंस बेहद निराश होंगे। कोलकाता के अलावा  प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वालों में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी है। चेन्नई पिछले साल की तरह इस साल भी प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीमों में एक रही। धोनी को दोबारा कप्तानी भी मिली लेकिन टीम कमाल नहीं कर पाई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News