RCB vs MI : भुवनेश्वर कुमार के नाम जुड़ा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर वन

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:55 PM (IST)

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तेज गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हमेशा परेशान किया है और इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसरों की सूची में भुवनेश्वर कुमार ने बाजी मार ली है। 179 मैचों में 184 विकेट के साथ भुवनेश्वर आईपीएल के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह आंकड़ा उनकी निरंतरता और स्विंग गेंदबाजी की कला का सबूत है।

भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 161 मैचों में 183 विकेट हैं। ब्रावो, जो अपनी धीमी गेंदों और यॉर्कर के लिए मशहूर थे, अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए और मुंबई इंडियंस को कई खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।

 

RCB vs MI, Bhuvneshwar Kumar, IPL 2025, Bhuvi, IPL news, MI vs RCB, आरसीबी बनाम एमआई, भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल 2025, भुवी, आईपीएल समाचार, एमआई बनाम आरसीबी

 

चौथे स्थान पर भारत के मौजूदा स्टार जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 134 मैचों में 165 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह की डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर और गति ने उन्हें इस सूची में तेजी से ऊपर पहुंचाया है। वहीं, पांचवें नंबर पर उमेश यादव हैं, जिन्होंने 148 मैचों में 144 विकेट लिए और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान किया।


मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 221 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की शुरूआत नपीतुली रही लेकिन मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने 56 तो हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया। 19वें ओवर में हार्दिक का विकेट गिरते ही आरसीबी मैच पर हावी हो गई। हालांकि इस दौरान नमन धीर और सेंटनर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन आरसीबी आखिरकार मैच 12 रन से जीतने में सफल रही। क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट लीं।


अंक तालिका में मुंबई 8वें स्थान पर

पांच मैचों में चार हार के साथ अंक तालिका में मुंबई इंडियंस आठवें स्थान पर आ गई है। उनके बाद 9वें पर चेन्नई सुपर किंग्स तो 10वें पर सनराइजर्स हैदराबाद बनी हुई है। वहीं, जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 4 मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। आरसीबी ने  सीजन में सिर्फ गुजरात टाइटंस से 8 विकेट से मुकाबला गंवाया था। वह कोलकाता, चेन्नई और अब मुंबई को हरा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News