मोटर रेसर से पोर्नस्टार बनी रेनी ग्रेसी, बोली- मेरे पिता को दिक्कत नहीं तो दुनिया को क्यों
punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 01:06 PM (IST)
जालन्धर : खेल जगत में इच्छित सफलता हाथ न लगने पर कई खिलाड़ी अवसाद का शिकार हो जाते हैं। इसी अवसाद के कारण वह आर्थिक दिक्कतों में फंस जाते हैं। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछेक लोग ऐसे रास्ते चुन लेते हैं जिनके चलते उनका सारी उम्र विरोध ही रहता है। ठीक ऐसे ही इस समय ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मोटर कार रेसर रेनी ग्रेसी के साथ हो रहा है।
कभी मोटर रेसिंग जगत में अपने टेलेंट और ग्लैमर के कारण चर्चा में रही रेनी ग्रेसी को ऐसी आर्थिक दिक्कतों ने घेरा कि उन्होंने घर का खर्चा चलाने के लिए पोर्न इंडस्ट्री चुननी पड़ी।
रेनी के पोर्नस्टार बनने पर इसलिए भी हैरानी जताई जा रही है क्योंकि कुछ साल पहले वह ही ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल टाइम महिला सुपरकार ड्राइवर बनी थीं। उन्होंने कई रेसिंग इवैंट में हिस्सा लिया। कई मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट भी उनके हाथ लगे। लेकिन समय के साथ साथ उनके हाथ से सब कुछ खिंचता चला गया।
रेनी के इस कदम पर उनका विरोध भी हो रहा है हालांकि रेनी इसे जरा भी डर नहीं रही है। उनका कहना है कि लोगों को काम है विरोध करना। मेरे यह काम करने से मेरे पिता को दिक्कत नहीं है तो दुनिया को क्यों हो रही है।
रेनी ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ शब्दों में कहा- विश्वास करें मेरे पिता इस बारे में जानते हैं और वो मेरा सपोर्ट भी करते हैं। मुझे लगता है कि जिस आर्थिक संकट में मैं हूं उसके कारण आप कह सकते हैं कि मेरे पिता को मुझ पर गर्व है।