IND vs PAK मुकाबले की रिसेल टिकट डेढ़ करोड़ की ! मिलेंगे ये प्रीमियम सुविधाएं
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 02:40 PM (IST)
खेल डैस्क : नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सेक्शन 252 की 20वीं कतार की 30वीं सीट कुछ खास है। रविवार के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए उक्त सीट की रिसेल वैल्यू स्टुबहब वेबसाइट पर $175,400 दिखाई जा रही है। यानी भारतीय करंसी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए। यह वो असल कीमत नहीं है जिसमें टिकट मिलती है यह वो टिकट है जो टिकट का खरीददार आगे बेचने के लिए चाहता है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर को देखने के लिए दुनिया भर के प्रशंसक आगे आए हैं। इससे बिचौलियों को सीधा फायदा हो रहा है।
शुक्रवार रात तक आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) साइट पर कुछ टिकट बिना मार्कअप के उपलब्ध थे और उनकी कीमत बाउंड्री क्लब सेक्शन में 1,500 डॉलर और डायमंड क्लब सेक्शन में 10,000 डॉलर के बीच थी। इसी के साथ कॉर्नर क्लब सेक्शन के लिए $2,750 और कैबानास सेक्शन के लिए $3,000 के प्रीमियम क्लब लाउंज सेक्शन के टिकट बिक रहे थे। अभी बुधवार को ही हुए भारत-अमेरिका मैच के लिए टिकटों की कीमत प्रीमियम के लिए 300 डॉलर, प्रीमियम क्लब लाउंज के लिए 1,000 डॉलर, कैबानास के लिए 1,350 डॉलर और डायमंड क्लब के लिए 7,500 डॉलर रखी गई थी।
उधर, आईसीसी ने टिकट बेचने के लिए आवेदन प्रक्रिया चुनी थी। आईसीसी ने कहा था कि 34,000 क्षमता वाले स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों के लिए 200 गुना एप्लीकेशन आई थीं। जिन लोगों को फरवरी के अंत में और अप्रैल में खुली ऑनलाइन बिक्री के दौरान टिकट मिला, उन्होंने इसे रिसेल कर मोटी रकम कमाने की कोशिश की। ऐसे में स्टुबहब, वियागोगो जैसी साइट्स जोकि बिचौलियों का काम करती हैं, पर टिकट बेचने और खरीदने को लेकर भीड़ है।
स्टुबहब पर दूसरी सबसे महंगी टिकट 18,000 डॉलर की बिक रही है। इसके बाद डायमंड सेक्शन में 13,496 डॉलर की टिकट बिक रही है जिसमें मुफ्त वीआईपी पार्किंग, असीमित भोजन और पेय (बीयर, वाइन और शराब) मिलना तय है। इसी तरह वियागोगो की डायमंड क्लब सीट के लिए $6,700 डॉलर मांगे गए। जबकि इन टिकटों की कीमत $500 और $700 के बीच थी। विविडसीट्स पर सबसे महंगी लिस्टिंग $8,013 और सबसे सस्ती $693 थी।