लाहौर असेंबली में आया सरफराज को कप्तानी से हटाने का प्रस्ताव, हुआ जोरदार हंगामा

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान टीम लंबे समय बाद घरेलू मैदान पर श्रीलंका के साथ सीरीज खेल रही थी। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज तो 2-0 से जीत ली लेकिन टी-20 सीरीज में उन्हें श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों से 0-3 से हार झेलनी पड़ी।  पाकिस्तान की इस हार पर अब लाहौर असेंबली में भी विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को असेंबली में सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने का प्रस्ताव भी रख दिया गया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं जिसमें असेंबली मेंबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खूब कोसते हुए नजर आते हैं। मुस्लिम लीग-नवाज के विधायक मलिक इकबाल जहीर ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार से पाकिस्तान के खेल प्रेमियों में गुस्सा है। टी-20 की नंबर वन टीम पाकिस्तान अपने से कम रैंकिंग वाली टीम से हार गई। प्रस्ताव में मांग है कि इस सीरीज की जांच करवाई जाए। साथ ही सरफराज को क्रिकेट टीम के कप्तान पद से हटाया जाए।

यही ही नहीं, सोशल मीडिया पर इन दिनोंएक वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं जिसमें क्रिकेट फैंस सरफराज के पोस्टर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News