रिकी पोंटिंग ने बताया किसने दिया था पंटर नाम, किस्सा भी सुनाया
punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 06:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) को क्रिकेट के मैदान पर पंटर के नाम के नाम से भी जाना जाता है। उनके इस नाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछ ही लिया कि आपको पंटर पहली बार किसने कहा था? पोंटिंग ने उस यूजर को इस सवाल का जवाब भी दिया और इस नाम के पीछे का किस्सा भी बताया।
रिकी पोंटिंग को पंटर क्यों कहते हैं
रिकी पोंटिंग अपने फैंस के सवालों का ट्विटर पर जवाब देते हुए अपने पंटर नाम की पीछे की वजह भी बताई। पोंटिंग ने कहा कि मुझे सबसे पहले पंटर नाम शेन वार्न (Shane Warne) ने दिया था। 1990 में जब हम क्रिकेट अकादमी में साथ रह रहे थे तब हमें 40 डॉलर दिए जाते थे और मैं उनसे मैं कुत्तों पर दांव लगाने के लिए जाया करता था और इसी कारण वार्न ने मुझे यह नाम दिया।
We were getting paid $y® a month when we were living at the cricket academy in v~~®. I used to go to the TAB to have a bet on the dogs and @ShaneWarne gave me the nickname https://t.co/uY{vXKaEA&
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) January w|, w®w®
रिकी पोंटिंग का क्रिकेट करियर
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 13378, 13704 और 401 रन बनाएं हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट और 230 वनडे में कप्तानी भी की है। जिसमें उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 टेस्ट और 165 वनडे मैच जीते हैं। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया को 2 विश्वकप जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं और 3 बार विश्वकप विजेता टीम के सदस्य भी रहें हैं।