Pro Kabaddi: रिंकू चमके, बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 29-26 से हराया

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 09:50 AM (IST)

कोलकाता: रिंकू नरवाल के अंतिम क्षणों में शानदार टैकल के बूते बंगाल वारियर्स ने यहां बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में यू मुम्बा को 29-26 से शिकस्त दी। रेडिंग विभाग में सुकेश हेगडे आठ अंक से स्टार रहे। कप्तान मनिंदर सिंह (सात) और ईरानी खिलाड़ी मोहम्मद नबीबक्श (पांच) की मदद से बंगाल की टीम घरेलू चरण का अपना दूसरा मैच जीतने में सफल रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News