रिषभ ने लगाया ताबड़तोड़ पचासा, भारत के दूसरे यंगेस्ट क्रिकेटर भी बने

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 02:53 PM (IST)

जालन्धर : वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले गए तीसरे टी-20 में शिखर धवन के अलावा रिषभ पंत ने भी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की और शानदार 53 रन बनाए। पंत इसके साथ ही टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज पचासा लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत की उम्र 21 साल 38 दिन है। जबकि उनसे पहले रोहित शर्मा ने 2007 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 20 साल 143 दिन की उम्र में पचास रन बनाए थे। पंत के बाद इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा (21 साल 307 दिन) का नाम है जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन बनाए थे।

मैं जीत में योगदान देकर खुश हूं : रिषभ पंत

Punjab Kesari sports Rishabh pant

मैच खत्म होने के बाद पंत ने कहा कि असल में मैं आज भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि लंबे समय बाद मुझे भारत के लिए टी 20 में रन बनाने का मौका मिला। विशेष तौर पर इस तरह की स्थिति में मुझे रन बनाने में और भी मजा आया। मैच दौरान मैं और शिखी भाई बात कर रहे थे कि नए बल्लेबाज के आने और स्कोर करने में मुश्किल होगी, ऐसे में हमें ही यह जिम्मेदारी उठानी होगी। मैंने स्थिति के अनुसार खेलने का फैसला किया था। मैं जीत में अपना योगदान देने के कारण खुश हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News