IPL 2022 : ऋषभ पंत ने बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 11:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 189 रन बनाए। जवाब में आई दिल्ली की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई और मैच हार गई। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम इस मैच को जीत सकते थे। 

मैच के बाद पंत ने कहा कि डेविड वार्नर ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी और हमें मौका दिया कि हम मैच को सके। मिचेल मार्श की धीमी पारी पंत ने कहा कि हम उसे हार का जिम्मेवार नहीं मान सकते क्योंकि यह उसका पहला मैच। हम बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। पिच बल्लेबाजी के लिए लगातार अच्छी हो रही थी। मुस्ताफिजुर का वह ओवर जिसमें दिनेश कार्तिक ने 28 रन बटोरे वह हमारे लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट था।

पंत ने आगे कहा कि हम अपनी योजना के तहत गेंदबाजी कर सकते थे। पर दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी ने हमें दबाव में ला दिया। कार्तिक ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच में एक टारगेट सेट कर लिया था जहां पर वह शॉट खेल रहे थे। तो इसलिए मैंने कुलदीप का छोर बदल दिया और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई। हम गलतियों से सीख रहें हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News