देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट होंगे ऋषभ पंत, BCCI सचिव बोले- हर संभव सहायता दी जाएगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 03:28 PM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हवाई जहाज के जरिये देहरादून से मुंबई लाने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

जय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंत को यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और वह स्पोट्र्स चिकित्सा केंद्र के प्रमुख डॉ डिन्शॉ पार्दीवाला की निगरानी में रहेंगे। गौरतलब है कि 25 वर्षीय प्रतिभावान बल्लेबाज पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रूड़की में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। वह चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए, हालांकि इस दुर्घटना में उनके घुटने की कुछ मांसपेशियां फट गई थीं।

पंत यहां फटी हुई मांसपेशियों की सर्जरी के बाद इलाज की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी। शाह ने कहा कि बोर्ड पंत की रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News