मीका सिंह के कंसर्ट में मिली थी नजरें, 8 साल बाद भारतीय क्रिकेटर की पत्नी बनीं यह फैशन डिजाइनर

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 07:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन तब महज 20 साल के थे जब एक कंसर्ट के दौरान उन्होंने एक ऐसी लड़की को देखा जिसे देखते ही वह अपने दिल दे बैठे। दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी में 19 फरवरी, 1990 को जन्मे धवन कुछ साल पहले पॉप स्टार मीका सिंह के एक कंसर्ट में गए थे। वहां, दीपाली चौहान भी अपनी सहेलियों के साथ पहुंची थीं। दोनों की नजरें मिलीं। आंखों ही आंखों में प्यार हो गया। दोस्तों की मदद से जान-पहचान बढ़ीं और नंबर एक्सचेंज हुए और देखते ही देखते प्यार हो गया। 

View this post on Instagram

Last year this day, tour to Washington DC with my beautiful @rd_dhawan05 ❤️😘 #sweetmemories #usa #holiday

A post shared by Rishi Dhawan (@rishidhawan19) on

 

हिमाचल प्रदेश की रणजी टीम के लिए खेलने वाले धवन आईपीएल में जलवा बिखेर चुके हैं। वह मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। दीपाली से मुलाकात के वक्त धवन की उम्र ज्यादा नहीं थी। इसलिए दोनों करीब आठ साल तक डेटिंग पर रहे। आखिर दोनों ने पहले सगाई की फिर बाद में हिमाचल में ही शादी कर ली। दोनों ने शादी में करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों को ही बुलाया था।

View this post on Instagram

🌊🌊🌊Beautiful Niagara Falls

A post shared by ꧁ 𝕯𝖊𝖊𝖕𝖆𝖑𝖎 𝕽𝖎𝖘𝖍𝖎 𝕯𝖍𝖆𝖜𝖆𝖓 ꧂ (@rd_dhawan05) on

 

शादी के बाद ऋषि धवन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं। कैप्शन लिखी थी- आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब मैंने खूबसूरत लड़की से शादी कर ली है। दीपाली चौहान, मैं आपसे बहुत सारा प्यार करूंगा।

View this post on Instagram

🤷🏻‍♀️

A post shared by ꧁ 𝕯𝖊𝖊𝖕𝖆𝖑𝖎 𝕽𝖎𝖘𝖍𝖎 𝕯𝖍𝖆𝖜𝖆𝖓 ꧂ (@rd_dhawan05) on

 

दीपाली ने इस दौरान बतौर फैशन डिजाइनर अपना करियर आगे बढ़ाया। वह अपने डिजाइन को खुद भी बतौर मॉडल प्रमोट किया करती थीं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके  हजारों फॉलोअर्स हैं।

View this post on Instagram

I Get butterflies just thinking about the next time I’ll see you. #missingyou😍 @deepz_chauhan05 See you soon 😘

A post shared by Rishi Dhawan (@rishidhawan19) on

 

बता दें कि ऋषि धवन 2016 में टीम इंडिया में शामिल हुए थे। उन्होंने तीन एक दिवसीय व एक 20-20 मैच खेला है। ये मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया व जिम्बाम्वे के खिलाफ खेले। वह राइट हैंड बैट्समैन व मीडियम पेसर हैं।

View this post on Instagram

I am filled with gratitude for your presence in my life and no day like today to express this to you. Happy Father’s Day, dad! From Ridharv 👶🏻 #yours RDjunior

A post shared by ꧁ 𝕯𝖊𝖊𝖕𝖆𝖑𝖎 𝕽𝖎𝖘𝖍𝖎 𝕯𝖍𝖆𝖜𝖆𝖓 ꧂ (@rd_dhawan05) on


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News