13 वर्षीय रिया जादोन ने जीती लेडीज ओपन अमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 11:09 PM (IST)

नई दिल्ली : डीजीसी लेडीज ओपन अमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप 2022 के 11वें संस्करण के जोरदार मुकाबले वाले फाइनल में 13 साल की रिया जादोन ने 78, 80, 74 के टाइटल स्कोर के साथ बाजी मारी, जबकि उसकी बड़ी बहन 15 वर्षीय लावण्या जादोन का स्कोर 76, 79, 79 रहा। रिया ने जूनियर गल्र्सा ट्रॉफी भी जीती। इस साल के टूर्नामेंट में सौ से ज्यादा महिला गोल्फर्स ने भाग लिया था, जिसे दो साल के अंतराल के बाद दिल्ली गोल्फ क्लब में फिर से आयोजित किया गया था।
पुरस्कार वितरण समारोह में अंजु मुंजाल और दिल्ली गोल्फ क्लब की महिला कप्तान मोनिका टंडन ने कहा कि टूर्नामेंट भाग लेने वाली महिला गोल्फर्स का काफी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने काफी साहस और प्रतिभा दिखाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News