T-20 World Cup : भारत के खिलाफ मैच पर बोले रिजवान- कोई ज्यादा अंतर नहीं रहेगा...

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 06:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। भारत अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्तूबर को करेगा और पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा। इस महामुकाबले से पहले पहले दोनों टीमें पूरजोर तैयारीयां कर रही है। वहीं इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्म्द रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिजवान ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच जाहिर तौर पर प्रेशर वाला होता है। इसलिए मैं चीजें साधारण रखने की कोशिश करता हूं। पिछले एक साल में जिस तरह भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले हुए हैं, मेरे ख्याल से कोई इतना अंतर नहीं रहेगा। हां, यह वर्ल्ड कप का मैच है। इसलिए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेगा। 

गौर हो कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान इस साल भारत का दो बार सामना कर चुका है। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में मात दी थी। लेकिन पाकिस्तान ने फाइनल-4 स्टेज में भारत को हरा कर भारत के एशिया कप जीतने के सपने पर पानी फेर दिया था।

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी

 मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News