रोहित ने जीत के बाद इस बल्लेबाज को दिया जीत का श्रेय

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 02:14 AM (IST)

जालंधर : अपनी कप्तानी में पहला बड़ा टूर्नामेंट जीतकर गदगद रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम ने जिस तरह प्रेशर में बढ़िया खेल दिखाया, उससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। हमने टूर्नामेंट में अब तक अच्छी क्रिकेट खेली थी। इसी का परिणाम हमें फाइनल जीतकर मिला। मुझे खुशी है कि मैं इस मैच का हिस्सा हूं। जीत के लिए अपनी टीम के प्लेयर्स को पूरा क्रेडिट देता हूं, जिन्होंने मिलकर बढ़िया क्रिकेट खेला। हालांकि, बांग्लादेश ने भी आखिरी 10 ओवरों में शानदार खेल दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन अहम मौकों पर हमारे बल्लेबाजों द्वारा रखे गए संयम के कारण एशिया कप हमारी झोली में आ गिरा।

PunjabKesari
रोहित ने कहा कि मिडल ऑर्डर हमारी लंबे समय से समस्या रही है। लेकिन इस मैच में हमारा मिडल ऑर्डर ठीक रहा और हमने लगातार रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। भुवनेश्वर ने भी अच्छा खेल दिखाया। अंत के ओवरों में उन्होंने शानदार छक्का मारकर टीम को दबाव से दूर किया। रोहित ने इसके साथ ही स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने जिस तरह जोश दिखाया, उससे हमारे प्लेयर्स में जोश बना रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News