2017 के बाद मुंबई की सबसे बड़ी हार, कप्तान बोले - हमारे पास बल्लेबाजी तो है, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 12:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइट्ंस ने मुंबई इंडियंस पर 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई। वहीं मुंबई ने इस मैच में 2017 के बाद रन अंतर के मामले में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना भी किया है। आईपीएल 2023 में गुजरात शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि मुंबई इस हार के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों में 4 हार के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं इस मैच में मुंबई की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा थोड़े निराश नजर आए और उन्हेोंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि आज उनकी टीम का दिन नहीं था।

रोहित ने कहा, "यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा खेल पर नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में कुछ रन भी गए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, आज हमारा दिन नहीं था। कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे, लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।"

PunjabKesari

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (34 गेंद, 56 रन) की अगुवाई में बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन के बाद नूर अहमद (37/3) और राशिद खान (27/2) की किफायती गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को रौंद दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाये, जो आईपीएल में उसका का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई 152 रन तक ही पहुंच सकी। गुजरात को उसके सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए गिल ने 34 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाए।

गुजरात भले ही मध्य ओवरों में धीमी पड़ गई, लेकिन डेविड मिलर (22 गेंद, 46 रन), अभिनव मनोहर (21 गेंद, 42 रन) और राहुल तेवतिया (पांच गेंद, 20 रन) ने मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 59 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव (12 गेंद, 23 रन) और नेहाल वढेरा (21 गेंद, 40 रन) ने अंत में संघर्ष के कुछ निशान दिखाए, लेकिन वे हार के अंतर को कम ही कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News