भारत के रोनाल्डो सिंह ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह लाइतोंजाम ने बृहस्पतिवार को मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 9.877 सेकंड का समय निकालकर पुरूषों की स्प्रिंट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। रोनाल्डो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) का हिस्सा हैं। वह 10वें स्थान पर रहकर पुरूषों की स्प्रिंट में आर16 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे। 

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘अनुभवी भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने पुरूषों के स्प्रिंट क्वालीफिकेशन (200 मीटर फ्लाइंग टाइम ट्रायल) में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वह 9.877 सेकंड का समय निकालकर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में दसवें स्थान पर रहे।' पिछली बार दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने रजत जीतकर इतिहास रच दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News