पहले बाऊंसर से पीछे धकेला फिर खतरनाक गेंद से निकाला डंडा, ट्रेंट बोल्ट ने किया कमाल, Video
punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 07:06 PM (IST)
खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में फिर से छा गए। पहले ही ओवर में विकेट निकालने के लिए जाने जाते बोल्ट ने एक बार फिर अपना जादू चलाया और शुरूआती ओवर में ही दो विकेट निकालकर 194 रन का पीछा कर रही लखनऊ टीम को झटका दे दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बोल्ट गेंद से आग उगलते नजर आए।
बोल्ट की लखनऊ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को फेंकी गई गेंदें खास चर्चा बटोर कर ले गईं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दुबले-पतले पडिक्कल को एक बाऊंसर फेंकी जोकि उनके हेल्मेट पर लगे सेफ्टी गार्ड को तोड़ गई। इससे पहले गेंद बल्लेबाज के शरीर पर भी लगी थी। तेज बाऊंसर से पडिक्कल भी हैरान रह गए। उन्हें अगली गेंद के लिए तैयार होने में कुछ वक्त लग गया। लेकिन जैसे ही वह अगली गेंद खेलने के लिए तैयार हुए बोल्ट की खतरनाक इनस्विंग उनका डंडा ले उड़ी। पडिक्कल गेंद को समझ ही नहीं पाए। वह इसे खड़े खड़े खेलना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही गेंद उनका विकेट ले उड़ी।
ᴛʜᴇ ʟᴇꜰᴛ ᴀʀᴍ ʀᴀᴍᴘᴀɴᴛ 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
Trent Boult & Nandre Burger get 3️⃣ wickets in the power play for @rajasthanroyals 🙌@klrahul & @HoodaOnFire with the rebuilding 💪
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Follow the match ▶️https://t.co/MBxM7IvOM8… pic.twitter.com/YKi85fVcrM
मुकाबले की बात करें तो राजस्थान को यशस्वी जायसवाल (24) ने तेजतर्रार शुरूआत दी थी। बटलर के आऊट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने जिम्मेदारी निभाई और स्कोर को आगे बढ़ाते चले गए। सैमसन को रियान पराग (43) का साथ मिला। सैमसन ने 52 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए और स्कोर 193 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ ने डिकॉक 4, देवदत्त पडिक्कल 0 और अयुष बदोनी के विकेट जल्द गंवा दिए लेकिन केएल राहुल और निकोल्स पूरण ने उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम को फ्रंट फुट पर रखा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जाइंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।