RR vs RCB : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 12:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी चीजों पर नजर डालें - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 23 
राजस्थान रॉयल्स - 10 जीते 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 11 जीते 

पिच रिपोर्ट 

दुबई तेज गेंदबाजों के लिए सहायक होने के साथ ही एक अच्छा बल्लेबाजी स्थल रहा है। बल्लेबाज मैदान के एक तरफ छोटी बाउंड्री को भी निशाना बना सकते हैं। गेंदबाजों को पारी के अंत में विविधताओं का प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए। यहां पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प है। 

प्वाइंट टेबल 

राजस्थान रायल्स : मैच - 10,  जीते - 4, हारे - 5, नेट रन रेट - -0.369,  अंक - 8, स्थान - 7वां 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : मैच - 10, जीते - 6, हारे - 4, नेट रन रेट - -0.359, अंक - 12, स्थान - तीसरा 

ये भी जानें 

  • श्रेयस गोपाल का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड : 7 मैचों में उन्होंने 11.14 के औसत से 14 विकेट लिए हैं और 6.50 आरपीओ पर जीत हासिल की है। 
  • इस सीजन के बीच के ओवरों में आरआर ने 8.92 का स्कोर बनाया है जबकि आरसीबी ने 7.23 का स्कोर बनाया है। 
  • आईपीएल 2021 में स्पिन द्वारा लिए गए विकेटों के विपरीत राजस्थान के पास सिर्फ 6 विकेट आए हैं जबकि आरसीबी के स्पिनरों ने 19 विकेट्स लिए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

राजस्थान रॉयल्स : एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस / तबरेज़ शम्सी, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट / शेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News