रूस का स्पेन को बाहर करना उलटफेर की शुरुआत- चेर्चेसोव

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 05:57 PM (IST)

मॉस्कोः रूस के कोच स्टेनिसलाव चेर्चेसोव का मानना है कि टीम की विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में खिताब के दावेदार स्पेन पर जीत मेजबान टीम के उलटफेर की शुरुआत है। कप्तान इगोर एकिनफीव ने दो पेनल्टी बचाई जिससे रूस ने मास्को में 4-3 की जीत के साथ 1970 में सोवियत युग के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

PunjabKesari

लुजनिकी स्टेडियम में एकिनफीव ने कोके और इयागो अस्पास के प्रयासों को विफल किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैन आफ द मैच नहीं हूं, मैन आफ द मैच हमारी टीम और हमारे प्रशंसक हैं।’’ कोच चेर्चेसोव के मार्गदर्शन में रूस ने विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है जबकि मेजबान टीम ने 32 टीमों के इस टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे खराब रैंकिंग वाली टीम के रूप में की थी और टूर्नामेंट से पहले सात मैचों में टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही थी।

PunjabKesari

चेर्चेसोव ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है इसलिए मुझे अपनी भावनाएं भविष्य के लिए बचाकर रखनी होंगी।’’ क्वार्टर फाइनल में टीम की भिड़ंत क्रोएशिया से होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News