दानिल मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 02:26 PM (IST)

मैड्रिड : दानिल मेदवेदेव के एक और शानदार प्रदर्शन से रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता। मेदवेदेव ने दूसरे एकल मैच में मारिन सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराकर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई। यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है। मेदवेदेव ने कहा- यह शानदार अहसास है लेकिन मैं खुद से ज्यादा टीम के लिए खुश हूं। हमारी शानदार टीम है और माहौल बहुत अच्छा है।

यह लगातार 5वां मैच है जबकि विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव की डेविस कप में जीत दर्ज की। उन्होंने 3 महीने पहले नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था। आंद्रे रूबलेव ने इससे पहले बोर्ना गोजो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) हराकर रूस को मैड्रिड एरेना में शुरुआती बढ़त दिलाई थी। रूस ने 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था। क्रोएशिया भी अपने तीसरे खिताब की तलाश में था। उसने 2005 और 2018 में खिताब जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News