SA 20 : एमआई केप टाऊन ने जोबर्ग सुपर किंग्स को रौंदा, Rassie Van Dussen ने ठोका तूफानी शतक

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 09:44 PM (IST)

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स पर 98 रन से बड़ी जीत हासिल की है। जोहानिसबर्ग के मैदान पर एमआई केपटाऊन ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। रासी वैन डेर डुसेन ने 50 गेंदों पर 104 तो रिकल्टोन ने 49 गेंदों पर 98 रन बनाकर स्कोर 243 तक पहुंचा दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स मात्र 145 रन ही बना पाई। दूसें और रिकल्टोन ने पहले विकेट के लिए 200 रन जोड़े जोकि ट्वंटी20 इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड है।

 

मुकाबले की बात करें तो एमआई केप टाऊन ने ओपनर वेन दर दूसें और रिकल्टोन की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। दोनों ने 15.3 ओवर में ही स्कोर 200 पर लगा दिया था। इस दौरान रासी वैन डेर डुसेन ने 50 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। रिकल्टोन भी कम नहीं रहे उन्होंने 49 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए। मध्यक्रम में देवाल्ड 5, लिविंगस्टोन 5 गेंदों पर 12, सैम कुरैन 3 रन बनकार आऊट हो गए जिससे एमआई 243 रन ही बना सकी। जॉबर्ग की ओर से नाद्रे बर्गर ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी तरह विलियमस, रोमारियो शैफर्ड और इमरान ताहिर  ने 1-1 विकेट लिया।

 

 

जवाब में खेलने उतरी जोबर्ग की टीम शुरूआत में ही बिखर गई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ रीजा हेंडरिक्स ओपनिंग पर आए थे। हेंडरिक्स 0 तो फाफ 6 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद रोनान 9 तो मोईन अली 8 गेंदों पर 11रन बनाकर चलते बने। जोबर्ग के 9 ओवरों में ही 64 रन पर 4 विकेट गिर गए थे उन्हें 66 गेंदों पर 180 रन चाहिए था जोकि उनके लिए असंभव दिख रहा था। हालांकि ल्यूस डु प्लोय ने 24 गेंदों पर 48 तो रोमारियो शैफर्ड ने 19 गेंदों पर 34 रन बनाए लेकिन पूरी टीम 18 ओवर में 145 पर ही ऑलआऊट हो गई। एमआई ने इस 98 रन से मैच जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News