SA vs IND : भुवनेश्वर के रिकॉर्ड पर अर्शदीप सिंह की नजरें, टूटा ही समझिए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 07:35 PM (IST)

खेल डैस्क : अर्शदीप सिंह टी20ई में भारत के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास एक कैलेंडर वर्ष में पुरुष टी20ई में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। उनका टी20 विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा। संयुक्त राज्य अमेरिका में हुए टूर्नामेंट में वह 7.14 की इकॉनमी रेट से लीडिंग विकेटटेकर्स की लिस्ट में ऊपर रहे।


एक साल में 32 मैच खेलकर 6.98 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भुवनेश्वर कुमार के नाम पर है। अर्शदीप भी 21 मैचों में 8.17 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लेने के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस तेज गेंदबाज के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 

 

SA vs IND, Arshdeep Singh, Bhuvneshwar Kumar, cricket news, IND vs SA, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, क्रिकेट समाचार, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका


अर्शदीप वर्तमान में पुरुषों की टी20ई में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 56 मैचों में 8.28 की इकॉनमी रेट से 87 विकेट लिए हैं, जिसमें 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी उनके नाम है। यदि वह श्रृंखला में 10 या अधिक विकेट लेते हैं, तो वह पुरुषों की टी20ई में भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 


बता दें कि भारतीय टीम ने साऊथ अफ्रीका में 4 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहला टी20 8 नवंबर दिन शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में होगा। इसके बाद गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग क्रमशः 10, 13 और 15 नवंबर को शेष तीन टी20ई होंगे।

 

100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज !
टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत के लिए कोई प्लेयर 100 विकेट नहीं ले पाया है। महिला क्रिकेट में यह कारनामा दीप्ति शर्मा कर चुकी है। 2022 में इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए डैब्यू करने वाले अर्शदीप जल्द ही पुरुषों में पहले 100 विकेट लेने वाले भारतीय हो सकते हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 13 ही विकेट चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News