केएल राहुल को टेस्ट उप-कप्तान बनाए जाने पर सबा करीम बोले- यह एकदम सही समय है
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 04:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और टीम पहला टेस्ट 26 दिसम्बर से खेलेगी। इस दौरे से पहले जहां रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई। वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह भारत को केएल राहुल के रूप में नया टेस्ट उप-कप्तान मिला। हाल ही में राहुल शानदार फॉर्म नजर आए हैं और उन्होंने इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण रन भी बनाए। राहुल को सीमित ओवरों की टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। वहीं पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और विकेटकीपर सबा करीम को लगता है कि चयनकर्ताओं ने राहुल को उप-कप्तान चुनकर सही चुनाव किया।
उन्होंने कहा कि मेरे अनुसार, यह सही विकल्प है और एकदम सही समय है। यह सही है क्योंकि कई बार चयनकर्ता टीम प्रबंधन से बात करते हैं कि वहां से किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, उनके दिमाग में क्या चल रहा है कि भविष्य में कौन सक्षम नेता साबित हो सकता है और उसके बाद ही निर्णय लिया जाता है। करीम ने यह भी कहा कि भारत के टेस्ट कप्तान कोहली भी इस फैसले से खुश होंगे। राहुल ने फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की कप्तानी की थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेट ने कहा कि यह अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने अपना समय लिया और फिर घोषणा की कि केएल राहुल आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उप-कप्तान होंगे। मुझे लगता है कि कप्तान विराट कोहली भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऐसा ही मानेंगे। उन्होंने आगे कहा, केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार कप्तानी की है, उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और केएल राहुल वर्तमान में एक बहु-प्रारूप खिलाड़ी हैं।