सचिन ने विराट के 100वें टेस्ट पर दी बधाई, बताई पहले दौरे की बातें

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 05:55 PM (IST)

मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि शानदार है, क्योंकि यह क्रिकेटरों की एक पीढ़ी को प्रेरित करेगी। तेंदुलकर का संदेश बीसीसीआई द्वारा विराट के सम्मान में साझा किए गए एक वीडियो का भाग था। 

तेंदुलकर ने कहा कि क्या शानदार उपलब्धि है। मुझे याद है मैंने जब आपके बारे में 2007-08 में सुना था, उस समय हम ऑस्ट्रेलिया में थे। आप मलेशिया में अंडर19 विश्व कप खेल रहे थे। उस समय कुछ खिलाड़ी थे, जो आपके बारे में बात कर रहे थे कि यह खिलाड़ी देखने योग्य है, अच्छी बल्लेबाजी कर लेता है। उसके बाद हमने भारत के लिए एक साथ खेला और ज्यादा, तो नहीं लेकिन जितना भी समय हमने साथ बिताया, उसमें आप अधिक से अधिक चीजों को सीखने के लिए उत्सुक रहते थे।

कोहली, जिन्हें दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7962 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। 99 टेस्ट में उनका औसत 50.39 है। सचिन ने कहा कि आपको खेलते हुए देखना काफी मजेदार रहा है। नबंरों की अपनी भूमिका है, लेकिन आपकी ताकत एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करना है। यही आपकी असली ताकत है और भारतीय क्रिकेट में आपका बहुत बड़ा योगदान है। यह ही आपकी असली सफलता है। आपको कई और साल खेलने के लिए शुभकामनाएं, जाओ और अच्छा करो।

भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन ने आगे कहा कि कोहली ने अपनी फिटनेस से कई लोगों को प्रेरित किया है। चीजों को जल्दी सीखना और उन्हे लागू करना आपकी ताकत थी। हम 2011 में कैनबरा में थे, मुझे याद है कि हम एक थाई रेस्त्रां में खाना खाने जाया करते थे और फिर हॉटल वापस आते थे। मुझे अच्छी तरह से याद है कि एक शाम आपने मुझे आपने अपने लक्ष्य के बारे में बताया था। 

ऐसे ही एक दिन जब हम खाना खाकर होटल लौट रहे थे, तो आपने कहा कि पाजी बहुत हो गया, फिटनेस पर ध्यान है। तब मैंने कहा था कि जहां तक फिटनेस का सवाल है कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप हासिल न कर सको और आंकड़े सबके सामने मौजूद हैं। गौरतलब है कि कोहली पंजाबके आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। 

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

IND vs BAN 1st Test : रविचंद्रन अश्विन का 100वें टेस्ट में शतक, 12वें खिलाड़ी बने, बनाए यह रिकॉर्ड

भारत में 36 में से 2 ही टेस्ट जीता न्यूजीलैंड, केन विलियमसन ने बताया कारण

''विराट कोहली संन्यास लेने वाले आखिरी प्लेयर होंगे''

विराट कोहली के इनकम टैक्स ने आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मिंदा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team india घोषित, पंत की 20 महीने बाद वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौर को दी बड़ी जिम्मेदारी

IND vs BAN : टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, विराट-रोहित ने पहले दिन तोड़ा नेट

IND vs BAN 1st Test : नॉटआऊट थे विराट कोहली, रोहित ने पकड़ा माथा, हुई सिर्फ यह गलती

3 साल में टीम इंडिया ने खेले 21 टेस्ट, इन 3 प्लेयर्स के कारण जीते 12 टेस्ट, आंकड़े

''वह हमारे सबसे महान वनडे खिलाड़ियों में से एक'', मार्श ने 100वें वनडे से पहले इस खिलाड़ी की तारीफ की