सचिन ने की थी जिस युवा लड़की की तारीफ, वह है इस भारतीय क्रिकेटर की फैन
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 10:21 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान के बाड़मेर के पास एक छोटे से गांव की 14 साल की मूमल मेहर की बल्लेबाजी करते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कल ही तो नीलामी हुआ.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। शुरू किया। प्रभावशाली) वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का आनंद लिया। सचिन की तारीफ के बाद स्थानीय नेताओं ने मूमल तक किट भी पहुंचा दी।
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
मूमल अपने गांव कानासर से बहुत कम बाहर निकली हैं। उन्हें जब सचिन के ट्वीट के बारे में बताया गया तो उसने शर्माते हुए मास्टर को धन्यवाद दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे पास खेलने के लिए मैदान नहीं है, इसलिए मैं रेत पर खेलती हूं। मूमल ने कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना आदर्श मानती है और उनकी तरह ‘लंबे शॉट’ मारने की कोशिश करती है।
आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको। रणजीत जी और रूपाराम जी को भी साधुवाद कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर बेटी तक क्रिकेट किट पहुंचाया।@narendramodi @ianuragthakur pic.twitter.com/BfWb80dzJ6
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 14, 2023
आठवीं कक्षा में पढऩे वाली मूमल की छह बहनें और दो भाई हैं। वह अक्सर घर के कामों में मदद करती है। वह बकरियों को चराने के लिए भी ले जाती है। खाली समय में वह क्रिकेट खेलती हैं। स्थानीय स्कूल के शिक्षक रौशन खान ने उन्हें क्रिकेट की कोचिंग दी। रौशन अपने गांव की लड़कियों को राजस्थान हुए ग्रामीण ओलंपिक में भी लेकर गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

संजय गांधी अस्पताल विवाद: लाइसेंस बहाली को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व MLC दीपक, सपा ने भी दिया साथ