लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा नहीं होंगे सचिन तेंदुलकर

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 03:40 PM (IST)

मुंबई (महाराष्ट्र) : सचिन तेंदुलकर आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा नहीं होंगे। एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। यह स्पष्टीकरण बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की लीग के प्रचार वीडियो के प्रसारित होने के बाद आया जिसमें कहा गया था कि तेंदुलकर भी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 

मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी 20 जनवरी 2022 से मस्कट, ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए भारत महाराजा टीम में नए नाम हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयुक्त रवि शास्त्री ने कहा, भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी का योगदान बहुत बड़ा है और इसी तरह मुझे लगता है कि लीग में भी उनकी बहुत बड़ी भूमिका होगी। उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। 

एलएलसी के पहले सीज़न में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अन्य क्रिकेट देशों के पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे, जिन्हें भारत, एशिया और बाकी दुनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन टीमों में विभाजित किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News