IND vs ENG 4th Test : साई सुदर्शन ने दी ऋषभ पंत की चोट पर बड़ी अपडेट

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 01:02 PM (IST)

स्पोर्टस डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58 रन) के अर्धशतक के बाद साई सुदर्शन (61 रन) ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए फिफ्टी लगाई और दिन का खेल समाप्त होने तक रविंद्र जडेजा और शारदुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। भारत के लिए निराशाजनकर बात विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोटिल होना रहा। पंत पैर में चोट लगने के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट' हो गए। मैच के बाद साई सुदर्शन ने पंत की चोट पर अपडेट जारी किया है। 

सुदर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, 'वह निश्चित रूप से बहुत दर्द में थे, लेकिन उनका स्कैन हुआ है। हमें रात तक या, शायद कल जानकारी मिल जाएगी कि वह कैसे हैं। जाहिर है उनकी कमी खलेगी, क्योंकि वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, और साथ ही हम एक बल्लेबाज से चूक गए। अगर वह दोबारा नहीं लौटे तो इसके निश्चित रूप से असर होगा। हालांकि बल्लेबाज अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम में कुछ और ऑलराउंडर भी हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे ताकि हम उस हार से अच्छी तरह निपट सकें।' 

 

गौर हो कि सुदर्शन ने शानदार 151 गेंद में 61 रन बनाए और ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 7 चौके लगाए। जहां तक पंत की इंजरी की बात है तो वह 37 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था, तभी क्रिस वोक्स की एक तेज गेंद उसके दाहिने पैर पर जोर से लगी। चोट गंभीर लग रही थी, पैर में काफी सूजन आ गई थी और खून भी निकला। पंत मुश्किल से खड़ा हो पा रहे थे जिस कारण फिजियो को मैदान पर आना पड़ा, लेकिन जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि पंत आगे नहीं खेल पाएंगे। उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक मोटर चालित वाहन मंगवाया गया क्योंकि उन्हें काफी दर्द हो रहा था। अब पंत का स्कैन करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे उनके खेलने पर स्थिति स्पष्ट होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News