खुद पर पूरा भरोसा था तभी सफल वापसी कर पाई: सायना

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सायना नेहवाल ने कहा है कि उन्हें अपनी सर्जरी के बाद वापसी करने का पूरा भरोसा था।  सायना ने कहा, ''मुझे खुद पर पूरा भरोसा था और यही सबसे बड़ी वजह है कि मैं सफल वापसी कर पाई। हर खिलाड़ी को ऐसे दौर से गुजरना पड़ता है लेकिन मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव था। पिछले डेढ़ वर्ष में मेरे लिए काफी कुछ बदला लेकिन मैं हमेशा सकारात्मक बनी रही। यह केवल अच्छा प्रदर्शन करने की बात थी।''

10वें नंबर पर हैं सायना
देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने पिछले अप्रैल महीने में हमवतन पीवी सिंधू को फाइनल में हराकर राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीता था और इसके बाद वह एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस प्रदर्शन की बदौलत सायना फिर विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में लौट आई हैं और इस समय 10 वें नंबर पर हैं।  सायना ने कहा, ''मैंने अपने हर दिन पर फोकस किया, खुद को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया, अपने खेल पर मेहनत की जिसका नतीजा आज सबके सामने है।''  

सिंधू के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल के बारे में पूछे जाने पर सायना ने कहा, ''मैं सिर्फ जीतना चाहती थी चाहे मेरे सामने विपक्षी कोई भी क्यों न हो। मुझेखुशी है कि मैं आठ साल बाद फिर राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने में सफल रही।'' वहीं सिंधू ने सायना के खिलाफ मुकाबले के लिए कहा, ''हर किसी के लिए चुनौती होनी चाहिए कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें और जीतें। कोर्ट के बाहर हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं लेकिन कोर्ट में हम एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News