चैम्पियन शो डाउन रैपिड शतरंज – पेंटाला हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 07:03 PM (IST)

सेंट लुईस ,यूएसए ( निकलेश जैन ) चैम्पियन शो डाउन शतरंज के  रैपिड मुकाबलो का पहला दिन भारत के लिहाज से शानदार खबर लेकर आया और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपने पर्दापण टूर्नामेंट मे ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । हरिकृष्णा नें सबसे पहले मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज को मात दी । कारो कान ओपेनिंग मे हरिकृष्णा नें शानदार एंडगेम तकनीक का परिचय देते हुए 51 चालों मे शानदार जीत दर्ज की ।

PunjabKesari

दूसरे राउंड मे उनके सामने थे फीडे के युवा खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा और सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा क्यूजीडी ओपनिंग मे अच्छी स्थिति मे थे पर अलीरेजा नें अच्छा बचाव करते हुए 32 चालों मे मैच ड्रॉ करा लिया । तीसरे राउंड मे हरिकृष्णा नें दिग्गज रूसी खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को सेमी स्लाव ओपेनिंग मे काले मोहरो से खेलते हुए 39 चालों मे मैच हारा दिया । इसके साथ ही हरिकृष्णा 5 अंक बनाकर सबसे आगे पहुँच गए । अब दूसरे दिन उनके सामने नेपोंनियची ,अरोनियन और कार्लसन जैसे बड़े नाम होंगे ।


वही अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन नें भी अलीरेजा फिरौजा और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को मात दी तो रूस के इयान नेपोंनियची से ड्रॉ खेलते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया ।विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें पहले राउंड मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की पर दूसरे राउंड मे वह खराब इंटरनेट का शिकार हो गए और  रूस के नेपोंनियची से बराबर की बाजी हार गए ।

PunjabKesari

पहले दिन के बाद अन्य खिलाड़ियों मे रूस के नेपोंनियची ,अमेरिका के वेसली सो 4 अंक ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 3 अंक ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,दोमिंगेज पेरेज और जेफ्री क्षिओंग 2 अंक तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 1 अंक पर खेल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News