आतिशी पारी खेलने वाले सैम कर्रन को मिला ''मैन ऑफ द मैच'', कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 11:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में सैम कर्रन की अक्रामक पारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पा ला दिया। लेकिन उनके 95 रन की पारी भी टीम को जीत दिलाने में सक्षम नहीं रही और इंग्लैंड आखिरी मैच में 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 322 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई। लेकिन शानदार बल्लेबाजी करने वाले सैम कर्रन को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

मैच के बाद सैम कर्रन ने कहा कि हम जीत नहीं पाए लेकिन मैं खुश हूं जिस तरह से मैंने आज खेला है। मैच जीतते तो अच्छा रहता लेकिन यह भी मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैं पिछले कुछ समय से टीम के लिए कुछ नहीं कर पा रहा था लेकिन आज मैंने उसका अंत कर दिया। मैं ज्यादा से ज्यादा गेंदे खेलना चाहता ताकि मैच को आखिर तक ले जाऊं।

PunjabKesari

सैम कर्रन ने आगे कहा कि आखिरी ओवर में रन बचाना मुश्किल था लेकिन नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी की। इससे जाहिर होता है कि वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। मैंने यह महसूस किया एक छोर छोटा है इसलिए मैंने भुवनेश्वर को बाहर मारने के लिए ही खेला। यह मैदान बहुत ही अच्छा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत ही अच्छी है, मेरे लिए यहां बहुत कुछ सीखने के लिए था। अब मेरा ध्यान आईपीएल में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News